Prerana ATC | Fight Trafficking

search

पश्चिम बंगाल में 12 साल का बालक बना बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष, बोला- वाहतुक करने वालों पर लगे जुर्माना

तारीख: 31 जुलाई, 2021
स्रोत (Source): अमर उजाला

तस्वीर स्रोत : अमर उजाला

स्थान : पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल वाहतुक से मुक्त हुए 12 वर्षीय एक बालक को आयोग का अध्यक्ष बनायाअध्यक्ष बनने के बाद बालक बेहद खुश नजर आ रहा था. हालांकि, आयोग ने एक घंटे के लिए उसे इस पद पर बैठाया थाइस दौरान उसने कई अहम फैसले भी लिए.

बालक ने पश्चिम बंगाल महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा से बाल श्रम के वाहतुक करने वालेों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. बालक ने मंत्री को पत्र लिखकर बाल श्रम के लिए वाहतुक करने वालों से जुर्माना वसूलने की भी मांग की और उसे पीड़ितों की शिक्षा पर सारा खर्च करने की बात कही.
बालक ने यह भी मांग की कि लोगों में कानून का डर पैदा करने के लिए एक सख्त बाल श्रम कानून बनाने की जरूरत है. साथ ही छोटेछोटे बालकों के लिए अधिक पार्क और खेल मैदानों को बनाने की आवश्यकता है.

इस दौरान बालक ने अपने भविष्य के बारे में भी जानकारी साझा की. बतौर अध्यक्ष पद पर तैनात बालक ने कहा कि वह बड़ा होकर कमांडो बनना चाहता है और संकट में फंसे सभी बालकों को बचाना चाहता है.          

अमर उजाला की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें