Prerana ATC | Fight Trafficking

search

हरियाणा के नूह में नाबालिग से शादी कर रहे दूल्हे की शादी पहली पत्नी ने रुकवाई

तारीख: 26 अप्रैल, 2021
स्रोत (Source): अमर उजाला

तस्वीर स्रोत: Google Image

स्थान: हरियाणा

 

हरियाणा के नूह खंड के गांव मेवली में सोमवार को एक नाबालिग बालिका से शादी करने आए दूल्हे व उसके परिजनों को बिना शादी के बेरंग लौटना पड़ा. शादी से पूर्व दूल्हे की पहली पत्नी व उसके परिजन निवासी गांव चामरोदा तहसील किशनकगढ़ बास के लोगों ने नूंह कोर्ट से ऑर्डर लेकर शादी को रुकवा दिया. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की छोटी बच्ची है जिसे छोड़कर उक्त युवक नाबालिग बालिका से शादी कर रहा था.

सरकार व जिला प्रशासन लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी बाल विवाह को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नूंह खंड के गांव मेवली में सामने आया है.

 

एक नाबालिग बालिका की शादी 26 अप्रैल को होने वाली थी, जिसकी बारात राजस्थान के तिजारा के पास एक गांव से आने वाली थी. लेकिन सूचना मिलने पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने अपनी टीम के साथ जाकर परिजनों से जानकारी ली, जिसमें बालिका की उम्र 17 साल 8 महीने पाई गई. इसके बाद परिजनों से उन्होंने हलफनामे लिए.

 

           अमर उजाला की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें