Prerana ATC | Fight Trafficking

search

पंश्चिम बंगाल में कैब चालक में नाबालिग का मानवी वाहतुक रोका

तारीख: 06 जुलाई, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत : जागरण

स्थान : पश्चिम बंगाल

कैब के माध्यम से नाबालिग को पहले दिल्ली और वहां से लुधियाना ले जाने की कोशिश पर कैब चालक की तत्परता से असफल हुई. अब नाबालिग को नहीं ले जाने के कारण कैब मालिक को लगातार दो तीन नंबरों और अलगअलग नाम से जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इस संबंध में कैब संचालक की ओर से प्रधाननगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही नाबालिग के परिवार वालों ने जलपाईगुड़ी एसपी से पूरे घटना की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है

घटना के संबंध में बताया गया कि दिल्ली और लुधियाना से कैब संचालक को राजगंज की एक युवती को लाकर बागडोगरा एयरपोर्ट छोड़ने के लिए बुकिंग की गयी. उसके साथ ही बालिका के लिए हवाई जहाज का टिकट भी कैब प्रबंधक को उपलब्ध कराया गया. जब बालिका को लाने कैब का चालक बेलाकोबा पहुंचा तो बालिका तैयार थी. कैब चालक को उसकी उम्र को लेकर आशंका हुई. उससे चालक ने जब पूछा कि आपका एक आइडी चाहिए, जिसके आधार पर ही आप हवाई सफर कर पाएंगी

उसके बाद युवती ने कहा कि वह तो अभी नाबालिग है. उसके बाद उसने अपनी एक सहेली से आइडी देने की मांग की, उसने देने से इंकार किया. उसके बाद चालक ने उसकी सहेली के परिवार वालों से बातचीत की तो पता चला कि यह तो बिना परिवार को बताए जा रही है. उसके बाद चालक ने लड़की से जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद पता चला कि वह अभी नाबालिग है. उसे इंस्ट्राग्राम में दिल्ली के एक युवक से प्यार हुआ और उसे शादी के लिए दिल्ली और उसके बाद लुधियाना पंजाब ले जाएगा. चालक ने नाबालिग की जानकारी आसपास के लोगों को दी और नाबालिग को पड़ोसियों ने नहीं आने दिया. नाबालिग के नहीं आने के बाद कैब संचालक को लगातार धमकियां मिल रही है.

 

          जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें