Prerana ATC | Fight Trafficking

search

नेपाल से मानवी वाहतुक कर लाई जा रही थी तीन नाबालिग बालिकाएं व एक युवती, एसएसबी ने गश्त के दौरान पकड़ा

तारीख: 07 जुलाई, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत : जागरण

स्थान : पश्चिम बंगाल

भारतनेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान मानवी वाहतुक का एक मामला पकड़ा है. भारत में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन नाबालिग और एक युवती को दंपती खरीदकर ला रहा था. एसएसबी ने बालिकओं और आरोपित दंपती को नेपाल पुलिस की मदद से वहीं के एनजीओ पीआरसी के सुपुर्द कर दिया57वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट बृजपाल नेगी के निर्देश पर मेलाघाट सी कंपनी के जवान सोमवार (5 जुलाई) देर शाम सीमा पर गश्त कर रहे थे

इस दौरान पिलर संख्या 796-1 के समीप कुछ लोग नेपाल की ओर से आते दिखाई दिए. पूछताछ में उनके बयानों में विरोधाभास मिला तो जवानों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. इस पर उप कमांडेंट सुवेंद्र अंबावत, एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व नेपालके एनजीओ ने उनसे पूछताछ की. कंपनी के कमांडर इंस्पेक्टर मो. नाजिम ने बताया कि नेपाल के  कंचनपुर जिले के दोधारा चांदनी गांव के सुरखेते वार्ड दस निवासी डंबर बहादुर सुनार अपनी पत्नी धनसरा के साथ भारत आ रहा था. वे अपने साथ तीन नाबालिग बालिकाओं और एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली व पंजाब ले जा रहे थे. दो नाबालिग बालिकाओं को तो पता भी नहीं था कि वे कहां जा रही हैं. दो ने पांच से छह हजार रुपये महीने की नौकरी दिलाए जाने की बात कही.

 

          जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें