Prerana ATC | Fight Trafficking

search

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में चिकित्सकीय परीक्षण कराने को भटक रहे परिजन

तारीख: 12 मई, 2021
स्रोत (Source): हिन्दुस्तान

तस्वीर स्रोत: Google Image

स्थान: उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद के मझोला की नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में आयोग के अध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेने के बाद भी नाबालिग और उसका परिवार मेडिकल कराने को भटक रहा है. पुलिस की हीला हवाली से नाबालिग का अब तक मेडिकल परीक्षण नहीं हो पाया है. बुधवार (12 मई) को महिला पुलिस बालिका को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंची और थाने से कागज लाने की बात कहकर वहीं छोड़कर चली गई. जब परिजनों ने फोन से संपर्क साधा, तो महिला पुलिस ने कहा दरोगा जी से बात कर लें. बाद में सीडब्लूसी अध्यक्ष ने मझोला एसओ से बात की तो उन्होंने डॉक्टर के न बैठने की बात कहते हुए गुरूवार को मेडिकल कराने की बात कही. इधर पांच घंटे अस्पताल पर मेडिकल का इंतजार करने के बाद नाबालिग का परिवार वापस लौट गया.   

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्वारा संज्ञान में लिए केस में भी पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही. बुधवार को महिला पुलिस मझोला की नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराने को अस्पताल लेकर पहुंची और कुछ देर बाद थाने से कागज लाने की बात करके वहां से चली गई. इसके बाद नाबालिग उसके पिता व मौसा वहीं इंजतार करते रहे,दो घंटे इंतजार के बाद जब महिला सिपाही को फोन किया तो उन्होंने कि दरोगा सर के साथ है उनसे बात कर ले. परेशान होने के बाद पीड़ित परिजनों ने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गुलजार अहमद को फोन कर मदद मांगी, जिस पर उन्होंने मझोला एसओ से केस के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर के न बैठने की वजह से मेडिकल नहीं हो पाया. वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर कुछ देरी से आई थी लेकिन वह पूरे दिन ड्यूटी पर बैठी थी. गुरुवार को मेडिकल होने की बात सुनने के बाद परिजन पांच घंटे इंतजार के बाद घर को रवाना हो गए. 

 

          हिन्दुस्तान की इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें