Prerana ATC | Fight Trafficking

search

गोरखपुर के एक शख्स ने भांजी को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर छोड़ा, कहा-अब नहीं उठा पाएंगे खर्च

तारीख: 19 जून, 2021
स्रोत (Source): जागरण

तस्वीर स्रोत : जागरण

स्थान : उत्तर प्रदेश

माता-पिता की मौत के बाद मामा के साथ नोएडा में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका को उसका मामा दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर छोड़कर चला गया. किशोरी खुद को गोरखपुर के सिसवा गांव का रहने वाला बता रही है. एएचटी (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) थाना प्रभारी बालिका को आश्रय गृह भेजकर स्वजन के बारे में छानबीन कर रहे हैं. 

एएचटी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय बालिका चार जून को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अकेली मिली. यात्रियों की सूचना पर एंटी ह्यमन ट्रैफिकिंग टीम पहुंची तो बालिका ने बताया कि बचपन में माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से गोरखपुर के सिसवा में रहने वाले मामा अपने साथ लेकर चले गए. 

मामा नोएडा में परिवार के साथ रहकर काम करते हैं. चार जून को स्टेशन पर छोड़कर चले गए और कहा कि अब तुम्हारा खर्चा नहीं चला पाऊंगा. उसके गांव व मामा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बालिका को यह समझ में नहीं आ रहा है कि अब वह कहां और किसके पास जाए. मां-बाप की मौत के बाद मामा ने देखभाल की, अब उसने भी खर्च उठाने से इन्‍कार कर दिया.

 

          

          जागरण की इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

अन्य महत्वपूर्ण खबरें