Prerana ATC | Fight Trafficking

search

केरल में पोकसो की 28 और अदालतों का गठन होगा

तारीख: 02 फरवरी, 2022

स्रोत (Source): बिजनेस स्टैंडर्ड

तस्वीर स्रोत : बिजनेस स्टैंडर्ड

स्थान : केरल

केरल सरकार ने बाल लैंगिक अपराध संरक्षण कानून (पोकसो) के तहत दर्ज मामलों का तेजी से निपटारा करने के लिए बुधवार को राज्य में 28 अतिरिक्त फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों का गठन करने का निर्णय किया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसके लिए मंजूरी दी गई. एक आधिकारिक बयान में यहां बताया गया कि इसके साथ ही पोकसो मामलों से निपटने के लिए दक्षिणी राज्य में विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या 56 हो जाएगी.

बयान में बताया गया कि कर्मचारियों के पैटर्न के अनुसार ही वहां पद आवंटित किए जाएंगे और राज्य के 14 जिलों में वर्तमान इस तरह के अदालतों में हुई नियुक्तियों के मुताबिक ही यहां भी नियुक्तियां होंगी. बयान में बताया गया कि जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ लिपिक और बेंच लिपिक के पद सृजित किए जाएंगे और अनुबंध के आधार पर कई अन्य पदों का सृजन होगा.

बिजनेस स्टैंडर्ड की इस खबर को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

अन्य महत्वपूर्ण खबरें